
रिपोर्ट: पवन कुमार रस्तोगी।
कोहंडौर, प्रतापगढ़। श्री जगतपाल रंगनाथ द्विवेदी इंटर कालेज, रामापुर कोहंडौर के वंदनीय संस्थापक श्री रमाकांत द्विवेदी द्वारा शुक्रवार को विद्यालय परिसर में नवीन स्मार्ट बोर्ड कक्षा का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, अध्यापक गण और कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ से हुई, जिसके बाद प्रधानाचार्य ने मंच से स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि स्मार्ट बोर्ड कक्षा में ई-लर्निंग सॉफ्टवेयर एवं मल्टीमीडिया प्रस्तुतियाँ अब प्रतिदिन की पढ़ाई का अभिन्न अंग बनेंगी।


इस उपलक्ष्य में विद्यालय के संस्थापक श्री रमाकांत द्विवेदी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा,
“आप सभी ने यूपी बोर्ड की हालिया परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है। इसी उत्साह तथा समर्पण के साथ स्मार्ट बोर्ड कक्षा में सीखने की नयी तकनीक अपनाएं। मेरा आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक आशीर्वाद।”
श्री द्विवेदी ने छात्रों को आधुनिक शिक्षण-उपकरणों का अधिकतम उपयोग करने और विषयों की समझ को और गहरा करने का आह्वान किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस पहल से विषयों को रोचक ढंग से पढ़ने–समझने में मदद मिलेगी तथा छात्रों का सीखने में आत्मविश्वास बढ़ेगा।
इसके पश्चात छात्रों ने स्मार्ट बोर्ड पर विज्ञान और गणित के मॉडल प्रदर्शित किए, जिनमें सैद्धांतिक अवधारणाएँ इंटरैक्टिव तरीके से प्रस्तुत की गईं। शैक्षणिक प्रबंधक श्रीमती विभा त्रिपाठी ने बताया कि आने वाले सप्ताह से सभी विषयों की कक्षाएँ स्मार्ट बोर्ड पर संचालित होंगी।
कार्यक्रम के अंत में विजुअल इफेक्ट्स के माध्यम से नई कक्षा की विशेषताएँ प्रदर्शित की गईं और गणित व विज्ञान विभाग के शिक्षकों ने छात्रों को स्मार्ट बोर्ड पर पढ़ाई के तकनीकी लाभ समझाए।
विद्यालय परिवार ने संस्थापक महोदय के मार्गदर्शन और आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया तथा छात्रों ने नई कक्षा का आनंद लेते हुए प्रेरणादायक अनुभव साझा किया।