
जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के कजगांव नगर पंचायत में थाना जफराबाद के द्वारा बनवाये गये। एक पुलिस बूथ का फीता काटकर भव्य उद्घाटन हुआ। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसपी सिटी आयूष श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी देवेश सिंह रहे।
इस कार्यक्रम के दौरान एसपी सिटी ने बताया कि जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पुलिस चौकी तथा चार पुलिस बूथ बनवाया जा रहा है। ऐसी तमाम पुलिस बूथ पूरे जिले भर में बनवाए जा रहे हैं।जिसके लिए उन्होंने थाना जफराबाद तथा क्षेत्रवासियों को बधाई दिए।
तत्पश्चात क्षेत्राधिकारी देवेश सिंह ने बताया कि थाना जफराबाद द्वारा अपराध को नियंत्रित करने के लिए बनवाया गया है। इस पुलिस बूथ का कार्य अत्यंत ही सराहनीय रहेगा। तत्पश्चात उपस्थित उक्त अतिथियों ने मंत्रोच्चारण के साथ पुलिस बूथ का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया।
उपस्थित अतिथियों तथा क्षेत्रवासियों के प्रति थानाध्यक्ष जय प्रकाश यादव व उपनिरीक्षक धनुष धारी पाण्डेय ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हमारे क्षेत्र में कोई भी सज्जन व्यक्ति किसी दुर्जन से प्रताणित न हो।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष लाइन बाजार सतीश सिंह,अमित कुमार, दीपक दिक्षित, कृष्णा सिंह, निजामुद्दीन अंसारी, विरेन्द्र सिंह, अखिलेंद्र सिंह, संजय यादव, अरविन्द पटेल,राम शब्द यादव, प्रियंका यादव, रमेश सेठ,विकास यादव,रमेश सिंह चौहान, प्रकाश यादव, समीम अन्सारी, मिन्टू कन्नौजिया, राजेन्द्र प्रसाद पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।