
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। टुंगपार स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक इंटर कॉलेज के निलंबित प्रधानाचार्य राज देव तिवारी की बहाली के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालय का घेराव किया। एबीवीपी के मंडल संगठन मंत्री आकाश गौरव सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए बहाली आदेश को वापस लेने की मांग की।
इस मौके पर आकाश गौरव सिंह ने कहा कि एबीवीपी 55 लाख सदस्यों वाला देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि निलंबित प्रधानाचार्य राज देव तिवारी पिछले 12 वर्षों से विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना में भ्रष्टाचार कर रहे थे। छात्रों द्वारा 1076 पर शिकायत करने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच समिति गठित कराई थी, जिसमें राज देव तिवारी दोषी पाए गए थे। इसके बाद 18 फरवरी, 2025 को उन्हें निलंबित कर दिया गया था।
एबीवीपी ने आरोप लगाया कि निलंबन के दौरान दूसरी जांच समिति भी गठित की गई थी, लेकिन उस समिति ने कभी विद्यालय जाकर जांच नहीं की और न ही रिपोर्ट प्रस्तुत की। निलंबन के 60 दिन पूरे होते ही बिना किसी ठोस निष्कर्ष के प्रधानाचार्य को बहाल कर दिया गया, जो पूरी तरह से गलत है और छात्र हितों के खिलाफ है।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक पर नियमों को ताक पर रखकर बहाली करने का आरोप लगाते हुए तत्काल उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने और दोषी प्रधानाचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो एबीवीपी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।