
प्रतापगढ़। श्री जगतपाल रंगनाथ द्विवेदी इंटर कॉलेज, रामपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह समारोह हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2024 में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 112 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया।



समारोह के दौरान सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र, मैडल और आकर्षक शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री धवल द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का है, जिसमें अनुशासन, नियमित अध्ययन और सकारात्मक सोच ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने छात्रों को निरंतर मेहनत और लक्ष्य के प्रति निष्ठा रखने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में सम्मानित छात्रों के अभिभावकगण भी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिससे आयोजन और अधिक उत्साहपूर्ण हो गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक विनय चतुर्वेदी, शिवशंकर शुक्ला, प्रमोद मिश्रा, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, श्रीमती शशिकला, पूजा मिश्रा, प्रदीप तिवारी, राजदीप दुबे, जयप्रकाश मिश्रा सहित क्षेत्र के अनेक सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
समारोह का समापन श्री विनय चतुर्वेदी द्वारा सभी आगंतुकों और सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापन के साथ हुआ। विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बना, बल्कि अभिभावकों और समाज में शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा का संचार भी किया।