
अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील में तैनात लेखपाल वेद प्रकाश वर्मा को एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि वे प्रॉपर्टी की वरासत रिपोर्ट लगाने के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।
गिरफ्तारी मिल्कीपुर तहसील स्थित लेखपाल संघ भवन से की गई, जहां पहले से तैयार एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप के तहत उन्हें पकड़ लिया। टीम ने रिश्वत की रकम के साथ उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया और तुरंत ही मुख्यालय के लिए रवाना हो गई।
इस मामले में धौरहरा मुकुंदहा गांव के मजरे बोड़ेपुर गांव निवासी किसान राम उजागिर ने एंटी करप्शन टीम में शिकायत दर्ज कराई। उसका आरोप था कि लेखपाल वेद प्रकाश वर्मा उनकी प्रॉपर्टी की वरासत की रिपोर्ट तैयार करने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। पैसे देने में असमर्थता जताने पर लेखपाल ने रिपोर्ट को अटका रखा था।
बताया जा रहा है कि वेद प्रकाश वर्मा कन्दई, कल, इब्राहिमपुर, बोडेपुर, कोटडीह सहित कई गांवों में लेखपाल पद पर कार्यरत थे। आमजन उनकी कार्यशैली से काफी परेशान थे। उनके खिलाफ लगातार रिश्वतखोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने यह कार्रवाई की।
इस कार्रवाई के बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने कार्रवाई को सराहा और उम्मीद जताई कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।