
बस्ती। बुधवार को थाना पैकोलिया पुलिस ने गैस सिलेंडर चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए चोरों के कब्जे से चोरी किया गया सिलेंडर और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस को यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात करीब 1 बजे हड़ही बाजार क्षेत्र में की गई। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर ग्राम पकड़ीजप्ती स्थित मैभिया पुलिया के पास से चोरी गया गैस सिलेंडर बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार, 25 अप्रैल की शाम लगभग 7 बजे वादी द्वारा हड़ही बाजार स्थित अपनी दुकान के सामने से गैस सिलेंडर चोरी की सूचना दी गई थी। चोरी की पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर थाना पैकोलिया में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है कि शत्रुधन उर्फ जिन्दाबाद दूबे (27 वर्ष), निवासी ग्राम बसहा, थाना पैकोलिया, जनपद बस्ती। तथा सुनील कुमार उर्फ शनि (25 वर्ष), निवासी चोरखरी (धुसवा), थाना पैकोलिया, जनपद बस्ती।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आवश्यक कार्रवाई हेतु कोर्ट में पेश किया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव, उपनिरीक्षक सूर्यभान सिंह व गिरिजेश साहनी व कांस्टेबल नवीन वर्मा, हेड कांस्टेबल देवनाथ यादव, कांस्टेबल संगम प्रजापति शामिल रहे।