
लखनऊ। डा० अलोक कुमार रजिस्ट्रार स्टेट मेडिकल फैकल्टी एवं नर्सिंग काउंसिल से मिलकर पुष्पगुच्छ देकर नर्सेज की समस्याओं से भी अवगत कराया।
अशोक कुमार ने नर्सिंग संवर्ग को कहा कि चिकित्सा विश्वविद्यालय, मेडिकल इन्स्टीट्यूट, मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,या प्राइवेट सेक्टर के चिकित्सालय हो सभी मे रात दिन केवल नर्सिंग संवर्ग ही 24 घन्टे 365 दिनों कार्य करता रहता है परन्तु नर्सिंग संवर्ग के बारे में सरकार दोहरी नीति अपनाती है जैसे समान कार्य , समान पदनाम व समान शैक्षिक अहर्ता फिर भी भत्ते अलग-अलग क्यों है।
निदेशालय स्तर एवं चिकित्सालय स्तर के पदो पर प्रमोशन का ना होने से चिकित्सालय में कार्यरत नर्सेज में आक्रोश व्यापत है।
डॉ. अलोक कुमार, रजिस्ट्रार, उत्तर प्रदेश नर्सिंग काउंसिल से उत्तर प्रदेश नर्सिंग काउंसिल की शासी समिति के निर्वाचित सदस्यों – अशोक कुमार, डॉक्टर दीप्ती शुक्ला, नवनीत, गितांशु वर्मा ने औपचारिक मुलाकात की। उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट कर नर्सिंग संवर्ग की समस्याओं पर चर्चा की, जिनमें क्लीनिकल और नर्सिंग प्रशिक्षण से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं तथा अन्य समस्याओं के संदर्भ में विचार विमर्श करने हेतु उत्तर प्रदेश नर्सिंग काउंसिल की शासी समिति की बैठक बुलाने का भी प्रस्ताव रखा।