
बस्ती। जनपद बस्ती में बाल विवाह की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना एएचटी प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार को जिले के विभिन्न मंदिरों और संभावित स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया।

प्रभारी निरीक्षक ने टीम के साथ भद्रेश्वरनाथ मंदिर, जागेश्वरनाथ मंदिर (तिलकपुर) सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर बाल विवाह से जुड़ी आशंकाओं की जांच की और उपस्थित लोगों को इस सामाजिक कुरीति के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
पुलिस टीम ने समझाया कि बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक और कानूनी अपराध है, जो बालक और बालिका दोनों के मानसिक, सामाजिक व शारीरिक विकास में रुकावट डालता है। टीम ने लोगों को हिदायत दी कि अगर कहीं बाल विवाह की तैयारी या सूचना मिले तो तत्काल स्थानीय प्रशासन या पुलिस को सूचित करें।
इस दौरान आम जनमानस को बाल विवाह निषेध अधिनियम की जानकारी दी गई और जागरूकता सामग्री वितरित की गई। पुलिस द्वारा यह संदेश भी दिया गया कि ऐसी घटनाओं की सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जनहित में चलाए गए इस अभियान की स्थानीय लोगों ने सराहना की और प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।