
•फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण।
बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के कोर्ट एरिया, बड़ेबन स्थित इंडियन ऑयल के हरगुरु फिलिंग स्टेशन पर गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब पेट्रोल पंप के मालिक जगजीत सिंह उर्फ पम्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। घटना पेट्रोल पंप के कार्यालय में हुई, जहां वे रोज की तरह अपने कार्य पर मौजूद थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय अचानक कार्यालय से गोली चलने की आवाज आई। आवाज सुनते ही पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी दौड़कर अंदर पहुंचे तो देखा कि मालिक जगजीत सिंह उर्फ पम्मी सोफे पर खून से लथपथ पड़े हुए थे। कर्मचारियों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन, अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह मय फोर्स तथा फॉरेंसिक यूनिट की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
परिवारजन इस घटना को लाइसेंसी पिस्टल की सफाई के दौरान अचानक गोली चलने से हुई दुर्घटना बता रहे हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस टीम घटनास्थल से एकत्र साक्ष्यों की बारीकी से जांच कर रही है। मृतक के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आधार पर मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।