
शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट | हरिद्वार
हरिद्वार(उत्तराखंड)। शहर में आज सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। भारी बारिश के चलते काली मंदिर और भीमगोडा के बीच स्थित रेलवे ट्रैक पर पहाड़ का मलबा आ गिरा, जिससे हरिद्वार-देहरादून रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप हो गया।

स्थानीय प्रशासन और रेलवे विभाग ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही शुरू कर दी है। मलबा हटाने के लिए मौके पर बुलडोजर और अन्य मशीनें भेजी गई हैं, जो युद्धस्तर पर ट्रैक को साफ करने का कार्य कर रही हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अगर मौसम ने साथ दिया, तो कुछ ही घंटों में ट्रैक से मलबा हटा लिया जाएगा और ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा।
इस अप्रत्याशित अवरोध के चलते हरिद्वार और देहरादून के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।