
अयोध्या। प्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी एवं राम कथा वाचक हरिओम तिवारी ने बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिवार को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देंगे। खंडासा के पूरे दला गांव निवासी समाजसेवी ने मृतक राम गोपाल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि परिवार के ऊपर जिस तरह का दुःख का पहाड़ पड़ा है उसमें मेरा भी सांत्वना व सहयोग है।
समाजसेवी ने खंडासा क्षेत्र के ही जखवा गांव निवासी रामकुमार अवस्थी का भी इलाज कराया। और उनके इलाज का खर्च स्वयं वहन किया। रामकुमार अवस्थी हृदय की बीमारी से ग्रसित चल रहें हैं। इसके पूर्व उनकी पत्नी का भी समाजसेवी ने इलाज कराया था। हरिओम हमेशा सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेते रहते हैं और गरीबों की मदद किया करते हैं।