
बस्ती। सदर विकासखंड के भुवनी ग्रामसभा अंतर्गत ठडवा गांव में आयोजित स्वर्गीय रवि यादव नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बीते शनिवार की रात रोमांचक माहौल में खेला गया। इस फाइनल मैच में अहिरौली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खदरा को 4 रन से हराकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की।
मैच की शुरुआत में टॉस जीतकर अहिरौली की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और निर्धारित 8 ओवरों में 85 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में खदरा की टीम ने भी कड़ी टक्कर दी, लेकिन वह 8 ओवरों में 80 रन ही बना सकी और 4 रन से मुकाबला हार गई। विकास यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया।
गांव के युवाओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई और खेल भावना के साथ क्रिकेट का आनंद उठाया। फाइनल मुकाबले के दौरान दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया।
फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अजहर हुसैन रहे, जिन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बब्बन यादव, शाहबाज, शिवांश यादव, मोहम्मद शादाब, संदीप यादव, रहमत अली, राज यादव, अंबुज श्रीवास्तव, विधाता श्रीवास्तव, विवेक प्रजापति, अनमोल श्रीवास्तव सहित अनेक खेलप्रेमी और ग्रामीण मौजूद रहे।