
बस्ती। राजकीय आईटीआई एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय–एमसीसी बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में प्लेसमेंट डे/वृहद रोजगार मेला का आयोजन दिनांक 06 मई 2025 को प्रातः 10:00 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर स्थित स्मार्ट क्लास में किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए राजकीय आईटीआई के प्लेसमेंट प्रभारी अश्विनी द्विवेदी ने बताया कि मेले में देश की प्रतिष्ठित कंपनी टाटा मोटर्स प्रा. लि., लखनऊ/पंतनगर (उत्तराखंड) द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। टाटा मोटर्स प्रा. लि., लखनऊ के एच.आर. प्रतिनिधि श्री सुरजीत कुमार सिंह द्वारा 250 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों से उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष तथा हाईस्कूल (60 प्रतिशत अंकों सहित) उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 32 वर्ष है, इस मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपने शैक्षिक एवं तकनीकी योग्यता से संबंधित प्रमाणपत्र, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो आदि के साथ निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं।