
बस्ती। शिवसेना (यूबीटी) उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव एवं बस्ती प्रभारी संजय प्रधान की अध्यक्षता में सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक बैठक शिवसेना शिविर कार्यालय, महसो में सम्पन्न हुई।
पार्टी के संगठनात्मक विस्तार को ध्यान में रखते हुए संजय प्रधान ने तत्काल प्रभाव से बस्ती जिले की शिवसेना इकाई को भंग करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि अति शीघ्र नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जिसमें योग्य और सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विनोदमणि त्रिपाठी, राधेश्याम शुक्ल, नरायन पाल, कोतवाल यादव, प्रशान्त मिश्र, सुमित कुमार, राजन पाल समेत बड़ी संख्या में शिवसेना से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे।