
•सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ पूर्वी गंगा नहर निर्माण खण्ड-6 नजीबाबाद की खण्डीय कार्यकारिणी का गठन।
नजीबाबाद (बिजनौर)। पूर्वी गंगा नहर निर्माण खण्ड-6, नजीबाबाद में इं. अमित कुमार की अध्यक्षता में जूनियर इंजीनियर्स कक्ष में सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की मासिक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अन्यत्र खण्ड से स्थानांतरित होकर आए सदस्य सहायक अभियंता इं. ईश्वर सिंह का स्वागत किया गया। इसके पश्चात खण्ड की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया।
सर्वसम्मति से सिडिइए की खण्डीय कार्यकारिणी हेतु इं. अमित कुमार अध्यक्ष, इं. विपिन कुमार सचिव एवं इं. दयानंद जोशी वित्त सचिव पद पर चुने गये।
बैठक में सहायक अभियंता इं. संजय गुप्ता एवं इं.ईश्वर चन्द्र, जूनियर इंजीनियर अमित कुमार, अनुज कुमार, विकास वारी, गौरव चाँदी, दयानंद जोशी, पं.विपिन कुमार ,राजेन्द्र कुमार शर्मा एवं सत्यवीर सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक का संचालन इं. विपिन कुमार ने किया।