
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कजगांव में जफराबाद पुलिस के द्वारा उक्त नगर पंचायत के बाजार में पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बीच पुलिस के द्वारा आपदा से निपटने के लिए आम जन-मानस को एयर अटैक और बमबारी से बचने की जानकारी इंस्पेक्टर आर.एस.यादव के द्वारा लोगों को दिया गया।
उन्होंने जानकारी देते हुए लोगों को बताया कि मॉक ड्रिल का जानकारी होना लोगों के लिए बहुत जरूरी है।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग देर रात जहां भी रहे लाइट बुझा दे और कहीं भी किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं कहीं कुछ भी घटना होती है तो उसकी जानकारी तुरन्त आप स्थानीय पुलिस को दे ताकि समय रहते हुए उससे निपटा जा सके।
इस दौरान उप निरीक्षक धनुषधारी पाण्डेय, उमेश पाण्डेय, विपुल राय, अमित कुमार, राकेश गौड़, रामनरेश, तेज बहादुर, डिम्पल सेठ,जंग बहादुर पटेल, रजनीश चौबे, निजामुद्दीन अंसारी, डी.के. सिंह, मोनू यादव, संजय गौतम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।