
प्रयागराज। प्रयागराज में किन्नर अखाड़े ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जश्न मनाया। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई।
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी (टीना मां) के नेतृत्व में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। किन्नर समुदाय के सदस्यों ने मिठाइयां बांटीं और नृत्य किया। समुदाय ने पाकिस्तान के झंडे का प्रतीकात्मक उपयोग कर विरोध प्रदर्शन भी किया।
टीना मां ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। भारत हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए यह कदम जरूरी था। उन्होंने घोषणा की कि किन्नर समाज देश की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर तैयार है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना और प्रधानमंत्री सक्षम हैं। फिर भी जरूरत पड़ने पर किन्नर समाज भी मैदान में उतरने को तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत माता की सेवा उनका धर्म है।