
सुल्तानपुर। सरकारी पुष्टाहार की कालाबाज़ारी के गंभीर आरोप में सुल्तानपुर की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। अयोध्या के खंडासा थाना क्षेत्र में पकड़ी गई 11 बोरियों की जांच में सुल्तानपुर जनपद की कार्यकर्ता संतोष कुमारी समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी ने सीडीपीओ बल्दीराय, राजवती सिंह को सेवा समाप्ति की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पोषण योजना से जुड़े किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।