
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट को एक और बड़ा झटका देते हुए विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। यह फैसला ऐसे समय आया है जब देश के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ दिन पूर्व ही संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। विराट कोहली का यह निर्णय भारतीय टेस्ट टीम के भविष्य के दृष्टिकोण से अहम मोड़ माना जा रहा है।
कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट में लिखा, “हर सफर का एक अंत होता है। मेरे लिए यह टेस्ट क्रिकेट का अंत है, लेकिन यह सफर हमेशा मेरी आत्मा का हिस्सा रहेगा।” उन्होंने “#269, साइनिंग ऑफ” लिखते हुए अपने टेस्ट कैप नंबर के साथ इस अध्याय को विराम दिया।
विराट कोहली ने 2011 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और 14 वर्षों तक इस प्रारूप में भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उन्होंने कुल 123 टेस्ट मैचों में 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली का औसत 46.85 रहा, जो उनकी निरंतरता और मानसिक दृढ़ता का प्रमाण है।
2014 से 2022 तक कोहली भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रहे और इस दौरान उन्होंने भारत को 40 टेस्ट जीत दिलाई। यह किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा हासिल की गई सर्वाधिक जीत है। उनकी कप्तानी में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज़ जीती और दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचा।
विशेषज्ञ मानते हैं कि विराट का यह फैसला सिर्फ एक खिलाड़ी की विदाई नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट की एक सोच, एक आत्मविश्वास और एक जुनून का अवसान है। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को सम्मान और गर्व दिलाया। वह इस युग के सबसे प्रेरक कप्तानों और बल्लेबाज़ों में एक रहे हैं।“
अब जब भारत इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ की तैयारी कर रहा है, टीम प्रबंधन के सामने एक बड़ा सवाल यह है कि विराट और रोहित के बिना अनुभव और नेतृत्व का खालीपन कैसे भरा जाएगा।
कोहली ने अपने संदेश में क्रिकेट प्रेमियों, कोचों, साथियों और प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आप सभी ने मेरी यात्रा को विशेष बनाया।“
यह संन्यास उस खिलाड़ी का है जिसने ‘कभी न झुकने’ वाले रवैये से टेस्ट क्रिकेट को नई ऊर्जा दी। विराट कोहली का नाम टेस्ट क्रिकेट में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि उन्होंने न केवल रन बनाए, बल्कि एक पूरे युग को दिशा दी।