
बस्ती। स्वास्थ्य जागरूकता और समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही ह्यूमन सेफ लाइफ फाउंडेशन की ओर से सोमवार को नवयुग मेडिकल सेंटर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस’ मनाया गया। कार्यक्रम में केक काटने के बाद नर्सों को सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि नर्सिंग एक सम्मानजनक पेशा है, जिसे पूरी दुनिया में आदर प्राप्त है। हमें इस पेशे के मूल्यों को आत्मसात करते हुए सेवा भावना को जीवन का आधार बनाना चाहिए।
डॉ. अभिजात ने कहा कि हर वर्ष 12 मई को नर्सों के समर्पण और सेवा भावना को सम्मान देने के लिए अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। मरीजों के इलाज में नर्सों की भूमिका डॉक्टरों के समान ही महत्वपूर्ण होती है।नर्स अंजली त्रिपाठी ने कहा कि नर्स दिन-रात मरीजों की देखभाल कर समाज को सेवा और करुणा का संदेश देती हैं। मरीजों और उनके परिजनों का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है।
फाउंडेशन के संस्थापक रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि नर्सें न केवल फाउंडेशन के संस्थापक रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि नर्सें न केवल मरीज की देखभाल करती हैं, बल्कि उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का भी कार्य करती हैं। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस हमें उनकी इस भूमिका की याद दिलाता है।
कार्यक्रम में अंजली त्रिपाठी, श्रद्धा त्रिपाठी, रागिनी चौधरी, सुनीता चौधरी, संगीता त्रिपाठी, रीता श्रीवास्तव, अनीता यादव, रीमा गौतम, पूजा श्रीवास्तव, रिंकी आर्या, अमृता सिंह, निशा शुक्ला, पूर्णिमा पांडेय और अंजली कनौजिया को सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. शशि, डॉ. दिव्यजात कुमार, आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ. वाहिद अली सिद्दीकी, संतोष यादव, सुधीर कुमार, राजकुमार, जावेद अहमद, मनोज कुमार पांडेय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।