
•अधिशासी अभियंता ने किया रात्रि पहर में नहरों का निरीक्षण।
बिजनौर। श्रीमद्भागवत की सूक्ति उद्यमेन हि सिध्यन्ति कार्याणि न मनोरथै अफजलगढ सिंचाई खण्ड धामपुर में पदस्थापित अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार शर्मा पर सटीक बैठती है। अधिशासी अभियंता ने अपने अथक प्रयास एवं प्रबन्धन से क्षेत्र की सभी नहरों के अंतिम छोर तक सिंचाई हेतु पर्याप्त जल उपलब्ध कराकर सिद्ध कर दिया कि कार्य उद्यम करने से ही सिद्ध होते हैं। रात्रिपहर में अपनी टीम के साथ नहरों का भ्रमण कर अंतिम छोर तक सिंचाई हेतु पर्याप्त जल उपलब्ध कराकर अपनी दृढ़संकल्पित कार्यशील का परिचय दिया है। रात्रिकाल जब सामान्यजन आराम निंद्रा में होते हैं तब अधिशासी अभियंता टार्च लेकर नहरों का निरीक्षण करते देखे जाते हैं।


क्षेत्रीय कृषक भीमसिंह, महेश कुमार, जितेंद्र सिंह, कमल सिंह, कुलदीप सिंह आदि ने बताया कि इन अधिशासी अभियंता के कार्यकाल में कृषकों को भरपूर जल उपलब्ध कराया जा रहा है।
किसान नेता एवं शिवसेना जिलाध्यक्ष चौ.संजय राणा ने इनके सराहनीय कार्य की प्रसंशा करते हुए बताया कि अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार शर्मा एवं इनकी टीम के जूनियर इंजीनियर राकेश भारद्वाज , नवीन शर्मा, चन्द्रकुश चौहान, गौरव कुमार, गजेंद्र सिंह आदि बधाई एवं धन्यवाद के पात्र हैं।