
बस्ती। महादेवा विधानसभा क्षेत्र के विजय प्रताप इंटर कॉलेज महसो में सोमवार को रानी अहिल्याबाई होल्कर जी की त्रिशताब्दी जयंती के अवसर पर महिला सशक्तिकरण विषय पर आधारित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता, तिरंगा यात्रा तथा रानी अहिल्याबाई होल्कर के प्रेरणादायक जीवन पर चर्चा आयोजित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री चंद्रशेखर,(मुन्ना) ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया तथा रानी अहिल्याबाई होलकर के व्यक्तित्व और विचारों पर प्रकाश डाला।
इस आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार राय पूर्व मंडल अध्यक्ष दिवाकर सोनी शशि भूषण पाण्डेय राम भरत गोस्वामी चंद्रशेखर त्रिपाठी प्रमोद गिरि शशांक मिश्रा शशांक पांडे गोपाल गौड़ विकास गौड़ सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।