
बस्ती। डॉ. वी. के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, बसुआपार, बढ़नी में सोमवार को साइबर जागरूकता अभियान के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में साइबर प्रभारी निरीक्षक विकास यादव ने ‘जानें, समझें और सतर्क रहें’ विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को साइबर अपराध से सतर्क रहने और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के उपाय बताए।

उन्होंने बताया कि साइबर अपराध की सूचना तुरंत दी जानी चाहिए और किसी भी लालच में आकर सोशल मीडिया पर मोबाइल नंबर या व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए। साइबर क्राइम की शिकायत के लिए 1930 टोल फ्री नंबर पर तुरंत संपर्क करने की अपील की गई।
एसआई सुभाष सिंह ने साइबर अपराधों के प्रकार जैसे सोशल मीडिया फ्रॉड, बैंकिंग धोखाधड़ी, हैकिंग, फिशिंग आदि की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बढ़ते साइबर अपराधों से बचने के लिए नागरिकों को सतर्क और जागरूक रहना जरूरी है।
कार्यक्रम में बताया गया कि अनजान एपीके फाइल डाउनलोड न करें, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और एआई आधारित फर्जी कॉल व वीडियो से सतर्क रहें। स्मार्ट डिवाइसेज़ को सुरक्षित रखने और रिमोट एक्सटेंशन से बचने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर कांस्टेबल रूपेश यादव, डॉ. आर. एन. चौधरी, डॉ. चंदा सिंह, डॉ. आलोक रंजन वर्मा, डॉ. लालजी यादव, शिव प्रसाद चौधरी, प्राचार्य पवन कुमार गुप्ता, प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी, घनश्याम यादव, विनोद चौधरी, वीरेंद्र वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, विशाल गुप्ता, शंकर यादव, विमल, रजनी देवी, इंद्रावती देवी सहित संस्थान के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।