
•छात्रों ने मस्ती के साथ सीखी अनुशासन और रचनात्मकता की पाठशाला।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। गोविंदगंज बाजार स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदगंज में आज बुधवार को समर कैंप का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “समर कैंप केवल मनोरंजन नहीं बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम है। यह मंच उन्हें अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम वर्क का वास्तविक अनुभव देता है।”
समर कैंप के प्रथम दिन छात्रों ने उत्साहपूर्वक योग, व्यायाम, रस्सी कूद, रस्साकस्सी, म्यूजिकल चेयर जैसे खेलों में भाग लिया। इसके साथ ही प्रत्येक छात्र ने अपना परिचय देकर आत्म-अभिव्यक्ति का अभ्यास किया।
श्री सिंह ने बताया कि समर कैंप का आयोजन 21 मई से 10 जून तक किया जाएगा, जिसमें विभिन्न दिनांक पर अलग-अलग गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी जैसे – चित्रकला, नृत्य, नाट्य, हस्तकला, विज्ञान मॉडल निर्माण, भाषण प्रतियोगिता और विभिन्न शैक्षिक कार्यशालाएँ।
इस अवसर पर विद्यालय के नोडल शिक्षक श्री उमाशंकर वर्मा और श्री अजय कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को टीम भावना और रचनात्मकता के महत्व पर प्रेरक संदेश दिया।
छात्रों में समर कैंप को लेकर काफी उत्साह देखा गया। विद्यालय परिसर बच्चों की मुस्कान और उल्लास से जीवंत हो उठा, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यह शिविर गर्मी की छुट्टियों में एक यादगार अनुभव बनने जा रहा है।