
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। भाजपा के जिला कार्यालय पर बुधवार को पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के संबंध में संगोष्ठी संपन्न हुई।




संगोष्ठी शुरुआत पूर्व मंत्री/ विधायक श्री जय प्रकाश निषाद जी, श्रीमति नीतू सिंह, कार्यक्रम संयोजक राय, अभियान संयोजक गणेश पांडेय दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप जलाकर और पुष्प अर्पित करके की गई।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व देवरिया(रुद्रपुर) के विधायक जय प्रकाश निषाद जी ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि रानी अहिल्याबाई देश व महिलाओं के लिए प्रेरणा है, देश व समाज का नेतृत्व करने की प्रेरणा उनसे लेनी चाहिए। देश ,समाज,महिला, वंचित, शोषित, बच्चों व सनातन के विकास पर उनका विशेष ध्यान रहा, हमारी मोदी व योगी सरकार भी उनसे प्रेरणा लेकर देश के विकास में लगी है और देश,प्रदेश व समाज को सवार रहीं हैं।
सभी को पुण्यश्लोक माता अहिल्याबाई होल्कर जी के जीवन मार्ग पर चल कर देश व समाज को मजबूत करना, व अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिलाध्यक्ष श्रीमति नीतू सिंह ने कहा माता अहिल्याबाई होलकर ने सनातन संस्कृति के लिए कार्य किया। विषम परिस्थितियों में भी एक महिला देश व समाज को कैसे दिशा दे सकती है , सीखना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक/जिला उपाध्यक्ष अमर राय ने किया।
इस दौरान गणेश पांडेय, कौशलेंद्र सिंह दीपू ,ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र सिंह, अनिरुद्ध निषाद, दिनेश पांडेय, विजय बहादुर सिंह, अजय कुमार शर्मा,उर्मिला त्रिपाठी, उषा पांडेय, रजनी पांडेय, सुनीता अग्रहरि, अनिल पांडेय, अर्जुन चौधरी, राजेंद्र निषाद, राजू भारती, , कन्हैयालाल वर्मा, , धनंजय पांडेय, अतरेश श्रीवास्तव, गौरव निषाद, अभिषेक त्रिपाठी भूपेंद्र त्रिपाठी, हरिशंकर भट्ट, हैप्पी राय , समेत पार्टी के कार्यकर्ता एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।