बस्ती। जनपद के थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में महिला की निर्मम हत्या कर शव को जला देने के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना पुरानी बस्ती की पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी मनोज को NH-28 के निकट सबदेइया कला से गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि पुलिस टीम बाल-बाल बची। मौके से पुलिस ने एक अदद तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और ₹500 नगद बरामद किए।
घटना का विवरण:
20 मई को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला को जलाकर गौशाला के पास स्थित खंडहर में मार डाला गया है। सूचना पर थाना प्रभारी, फोरेंसिक टीम और अन्य अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान CCTV फुटेज में एक युवक महिला के पीछे जाता हुआ दिखा, जिसकी पहचान मनोज पुत्र सुभाष निवासी स्टेशन रोड, ताहिरा हॉस्पिटल के पीछे, थाना पुरानी बस्ती के रूप में हुई।
आरोपी की आपराधिक कहानी:
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पाण्डेय बाजार स्थित एसबीआई शाखा में सफाई कर्मी के रूप में कार्य करता है। मृतका राधिका से वह एकतरफा प्रेम करता था और उसके साथ संबंध बनाना चाहता था। राधिका के इंकार पर उसने पहले उसका गला दबाया, फिर ईंट से ललाट पर वार कर उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को खंडहर में छुपाकर उस पर लकड़ी और पत्ते डाल दिए तथा बाद में माचिस लाकर शव में आग लगा दी।
मुठभेड़ का घटनाक्रम:
21 मई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने NH-28 के निकट सबदेइया कला में आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
गिरफ्तारी की इस कार्यवाही में थानाध्यक्ष महेश सिंह, उपनिरीक्षक एखलाक अहमद, ओमप्रकाश मिश्रा समेत कई सिपाहियों की भूमिका सराहनीय रही। अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर उसे न्यायालय भेजा गया है। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे से क्षेत्र में राहत की सांस ली गई है।
