
रिपोट: सौरभ पाठक
इगलास(अलीगढ़)। उड़ान डिफेस एकेडमी के तत्वाधान में मेधावी विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम विद्वजनों के मार्गदर्शन में मनाया गया। इस कार्यक्रम में नगर इगलास के ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर इगलास में अपना कीर्तिमान स्थापित किया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की चित्र के सम्मुख दीपप्रज्जवलन व स्तुति के साथ हुआ। कार्यक्रम में शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर सभी ने अपने अपने विचार रखे।
मंच पर मुख्य अतिथि हरीश शर्मा, विशिष्ट अतिथि सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष भा0कि0यू0 चौ0 हरपाल सिंह, लक्ष्मीनारयण कौशिक, शिक्षक गौकुल चन्द्र कटारा, प्रभात शर्मा उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि हरीश शर्मा ने कहा कि इगलास के बच्चे प्रतिभा सम्पन्न और काफी होनहार है, इगलास का पिछले कई वर्षो का रिकार्ड रहा है इगलास के बच्चे जिले एवं स्टेट में अव्वल आते है।
वहीं विशिष्ट अतिथि सब इंस्पेक्टर सोम कुमार ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार मैंने पुलिस की सेवा कर अपने माता पिता का मान बढ़ाया है। उसी प्रकार आप भी अपने परिजनों का नाम रोशन करें। डा0 नरपति देव भारद्वाज ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार भी जरुरी है, संस्कार की प्रथम सीढ़ी बड़ो का आदर सम्मान, उन्हे प्रणाम करना है, प्रणाम करने से हमें आयु, विद्या, यश और बल की प्राप्ति होती है।
इण्टर मीडिएट परीक्षा में लोकेन्द्र चौधरी कॉमर्स गु्रप ने 95 प्रतिशत, शिखा 90.20 प्रतिशत और पलक 90.20 प्रतिशत अंको के साथ एवं हाईस्कूल परीक्षा में छात्रा श्विानी 92.50 प्रतिशत, नितिन 92 प्रतिशत, आदेश 91.67, और हिमांशी 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इगलास का नाम रोशन किया है इन विद्यार्थियों को उड़ान एकेडमी द्वारा मैडल, माला, शील्ड, और प्रशश्ति प्रत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सौरभ पाठक ने किया और उड़ान एकेडमी के निदेशक सोनू खान ने सभी आगुन्तक अतिथि, अभिभावकों, छात्र -छात्राओं, सभी का अभिवादन किया और प्रतिभाएं ऐसे ही निखरती रहे इसकी कामना की। इस मौके पर शिक्षक किरन, सुनीता, पूनम, लाडो, नेहा सहित सैकडों अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।