
– मंगलायतन विश्वविद्यालय ने किया मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान।
रिपोर्ट: सौरभ पाठक।
इगलास(अलीगढ़)। हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा पढ़ाई में आगे बढ़े, समाज में नाम रोशन करे। ऐसे ही सपनों को साकार होते देखा गया मंगलायतन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विद्या गौरव सम्मान समारोह में, जो इगलास के श्री विष्णु दत्त शर्मा इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ।
समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जनपद टॉपर शिखा को टैबलेट, गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार न केवल उनकी सफलता का प्रतीक था, बल्कि उनके परिश्रम का प्रतिफल भी था।
इसी क्रम में जनपद में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले सौरभ और वैभव को भी मोबाइल, गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में केवल टॉपर्स ही नहीं, बल्कि प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यार्थियों के चेहरों पर प्रसन्नता और आत्मविश्वास की झलक स्पष्ट थी। इस अवसर पर अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंगलायतन विश्वविद्यालय के डायरेक्टर एडमिशन प्रो. सौरभ कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए ₹5 करोड़ की विशेष छात्रवृत्ति योजना संचालित है। इच्छुक छात्राएं शीघ्र पंजीकरण कर इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कुछ नया करना है तो पहले अपने डर को हराना होगा।
डीजीएम मयंक प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन देते हुए कहा, “अपनी रुचि को पहचान कर यदि लक्ष्य निर्धारित करोगे, तो सफलता निश्चित है।”
कॉलेज संरक्षक हरीश शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए मंगलायतन विश्वविद्यालय को क्षेत्र का श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान बताया।
प्रधानाचार्य आनंद स्वरूप पाठक ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ जीवन में ईमानदारी और समर्पण की सीख दी।
समारोह का संचालन योगेश कौशिक ने किया तथा कॉलेज प्रबंधक गौरव शर्मा और कोषाध्यक्ष शशांक शर्मा ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। जीएम अनुराग पांडेय ने सभी अतिथियों व विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विपिन वशिष्ठ, पुष्पेंद्र सिंह, ज्योति, गुड्डू शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने मंगलायतन विश्वविद्यालय के अधिकारियों से विभिन्न पाठ्यक्रमों और प्रवेश संबंधी जानकारी भी प्राप्त की।