
महसो (बस्ती)। महुली मार्ग पर स्थित महसो चौराहा के पास पिछले कई वर्षों से बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर खुले में रखा हुआ है, जो स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। सुरक्षा घेराबंदी न होने के कारण यह ट्रांसफार्मर दुर्घटना को दावत दे रहा है।
स्थानीय निवासी विकास पाल, राजन पाल, संजय प्रधान, शिवराम, विवेक प्रजापति, राजन सिंह, राम जीत प्रजापति, अम्बुज श्रीवास्तव, विशाल सिंह, शिव प्रताप सिंह सहित कई लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर की स्थिति काफी खतरनाक है। वे कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग से कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो किसी दिन यह ट्रांसफार्मर बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। भीड़भाड़ वाले इस इलाके में आए दिन राहगीर और स्कूली बच्चे गुजरते हैं, जिससे खतरा और बढ़ जाता है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बिजली विभाग से लोगों ने इस ओर शीघ्र ध्यान देने की मांग की है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।