
संत कबीर नगर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविन्दगंज में चल रहे समर कैंप के सातवें दिन छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान और जागरूकता से जोड़ने के उद्देश्य से विशेष सत्र का आयोजन किया गया। मंगलवार को इस अवसर पर गोविन्दगंज पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर लल्लन जी, पौली पुलिस चौकी के प्रभारी शचींद्रनाथ राय तथा उनके साथ आए दो कांस्टेबल विद्यालय में उपस्थित हुए।
पोस्ट मास्टर लल्लन जी ने छात्रों को डाक विभाग की कार्यप्रणाली, पत्र व्यवहार, मनी ऑर्डर, स्पीड पोस्ट, आधार अपडेट सेवा, और बचत योजनाओं जैसी सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों से कहा, “डाक विभाग तकनीक के साथ कदमताल कर रहा है, और नई पीढ़ी को इसकी जानकारी होना आवश्यक है। आप अपने परिवार और समाज के लिए इन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।”
चौकी इंचार्ज शचींद्रनाथ राय ने छात्रों को पुलिस विभाग से संबंधित कार्यप्रणाली के साथ-साथ साइबर सुरक्षा, इंटरनेट के प्रभावी उपयोग, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव, और साइबर क्राइम से जुड़े मामलों पर विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा, “आज का युग डिजिटल है, ऐसे में आपको जागरूक रहना जरूरी है। यदि कोई ऑनलाइन ठगी हो, तो घबराएं नहीं, तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर सेल में शिकायत करें।”
इस सत्र में छात्रों को प्रार्थना पत्र की ड्राफ्टिंग (आवेदन कैसे लिखा जाए), शिकायत प्रक्रिया, और अपने अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि “समर कैंप केवल शारीरिक या रचनात्मक गतिविधियों तक सीमित नहीं, बल्कि जीवन कौशल सिखाने का माध्यम भी होना चाहिए।”
कार्यक्रम के नोडल इंचार्ज उमाशंकर वर्मा एवं अजय कुमार ने छात्रों के प्रति अधिकारियों द्वारा किए गए मार्गदर्शन के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यवहारिक ज्ञान विद्यार्थियों को भविष्य में सजग नागरिक बनने में सहायक होंगे।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अधिकारियों से सवाल भी किए।