— चिकित्सा, प्रशासन व शिक्षा क्षेत्र के अधिकारियों-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (जीपीए) के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित “द सम्राट पैलेस” में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में जनपद के राजनीतिक, सामाजिक, पत्रकारिता और प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़ी बड़ी संख्या में गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति रही।





मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री डॉ. संजय द्विवेदी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. बाबू बालेश्वर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें विधायक अनिल त्रिपाठी, समाजसेविका एवं कल्पित हॉस्पिटल की एमडी डॉ. सोनी सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, हैसर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि, जीपीए मंडल प्रभारी कैप्टन वीरेंद्र सिंह व जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी ने भाग लिया।
वक्ताओं के उद्गार:
- डॉ. संजय द्विवेदी ने कहा, “पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और पत्रकारिता ने ही मुझे पहचान दिलाई। बाबू बालेश्वर जी ने ग्रामीण पत्रकारिता को संगठित कर मजबूत नींव रखी।”
- विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा, “उन्होंने ग्रामीण पत्रकारों को संगठन के माध्यम से एकजुट कर उनके अधिकारों की लड़ाई शुरू की थी, यह प्रयास आज भी प्रेरणादायी है।”
- एसडीएम खलीलाबाद अरुण कुमार ने कहा, “ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन निरंतर सकारात्मक कार्य कर रही है और शासन-प्रशासन के बीच एक प्रभावशाली संवाद सेतु का कार्य कर रही है।”
- कैप्टन वीरेंद्र सिंह ने कहा, “आज जीपीए जिला और तहसील इकाइयों के माध्यम से पत्रकारों की समस्याओं को शासन के समक्ष प्रभावी ढंग से रखा जा रहा है।”
विशिष्ट सम्मान समारोह:
इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई द्वारा चिकित्सा, शिक्षा और प्रशासनिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित व्यक्तियों में प्रमुख रूप से:
- चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग से:
डॉ. संतोष कुमार त्रिपाठी, डॉ. सीताराम कन्नौजिया, शशि सिंह, धर्मेंद्र सिंह, निर्मला चौधरी, संजू चौरसिया, ए. के. शुक्ला, मुमताज, जाहिर, भानु प्रताप - पुलिस विभाग से:
अविनाश प्रताप सिंह, रवि प्रताप सिंह, मोहम्मद स्वालेह, ज्ञान प्रकाश, कमलेश कुमार, अमृता सिंह, कल्पना मौर्य, निधि उपाध्याय, ललिता देवी, पूजा सिंह
आयोजन की भव्यता:
कार्यक्रम का कुशल संचालन सुदर्शन त्रिपाठी ने किया। जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि “ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का यह आयोजन पत्रकारिता के मूल्यों को स्मरण करने और समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को पुनः समझने का अवसर है।”
प्रमुख उपस्थितजन:
पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, सदर सीओ अजीत चौहान, जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, जेएनयू के प्राचार्य एस. के. पांडेय, लीलावती हॉस्पिटल के एमडी बुद्धिसागर पांडेय, के. के. मिश्रा, राजनरायण मिश्रा, परवेज आलम, विनोद अग्रहरी, महेंद्र श्रीवास्तव, सहित अनेक पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और अधिकारी उपस्थित रहे।
