
लंभुआ(सुलतानपुर)। धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से ऐतिहासिक महत्व रखने वाले धोपाप धाम में आगामी 5 जून को आयोजित होने वाले गंगा दशहरा मेले को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। शुक्रवार को एसडीएम गामिनी सिंगला व सीओ अब्दुस सलाम ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मेले की तैयारियों की समीक्षा की और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
स्नान घाटों की सुरक्षा व सफाई पर विशेष जोर
अधिकारियों ने स्नान घाटों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था, घाट की सफाई, पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा सुविधा और आपातकालीन सेवाओं की तैयारियों का जायजा लिया। एसडीएम ने साफ कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण दल ने धोपाप धाम स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में भी पहुंचकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मंदिर प्रबंधन से संवाद कर साफ-सफाई और भीड़ नियंत्रण के उपायों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
धार्मिक आस्था से जुड़ा यह मेला हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मेला क्षेत्र को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और स्वच्छ बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। सुरक्षा बलों की तैनाती, मेडिकल टीम, पेयजल टैंक और साफ-सफाई कर्मियों की व्यवस्था तेज़ी से की जा रही है।