
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 1991 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्णा को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष और निदेशक सतर्कता (विजिलेंस) के पद पर कार्यरत थे। राजीव कृष्णा ने शनिवार रात लगभग 9 बजे डीजीपी का कार्यभार ग्रहण किया।
इस नियुक्ति के साथ ही उन्होंने 1989 और 1990 बैच के कुल 11 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को सुपरसीड किया। इन वरिष्ठ अधिकारियों में शफी अहसान रिजवी, आशीष गुप्ता, आदित्य मिश्रा, संदीप सालुंके, दलजीत सिंह चौधरी, रेणुका मिश्रा, बिजय कुमार मौर्य, एमके बशाल, तिलोत्तमा वर्मा, आलोक शर्मा और पीयूष आनंद शामिल हैं।
इससे पहले डीजीपी पद पर कार्यरत प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार नहीं मिल सका, जिससे शनिवार पूरे दिन उनके कार्यकाल को लेकर अटकलें लगती रहीं। देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रशांत कुमार, राजीव कृष्णा और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने भेंट की और पुलिस विभाग की कॉफी टेबल बुक भेंट की।
गौरतलब है कि राजीव कृष्णा प्रदेश के पांचवें कार्यवाहक डीजीपी हैं। उनसे पहले डीएस चौहान, आरके विश्वकर्मा, विजय कुमार और प्रशांत कुमार कार्यवाहक डीजीपी रह चुके हैं। प्रदेश सरकार द्वारा पिछले तीन वर्षों से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को डीजीपी पद के लिए पैनल नहीं भेजा गया है, जिसके चलते कार्यवाहक नियुक्तियों की परंपरा बनी हुई है।