
लखनऊ। लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विधायक डॉ. नीरज बोरा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक युवा को स्वरोजगार और नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत सभी जिलों में प्रतिमाह कम से कम दो रोजगार मेलों का आयोजन कर युवाओं को अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
विधायक ने संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव और प्लेसमेंट अधिकारी एम. ए. खान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मेलों से प्रदेश के युवा तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर पा रहे हैं।प्लेसमेंट अधिकारी एम. ए. खान के अनुसार, रोजगार मेले में कुल 10 प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग किया, जहां 553 युवाओं ने साक्षात्कार दिया और उनमें से 375 अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें विभिन्न पदों पर रोजगार प्रदान किया गया।
रोजगार मेले के साथ-साथ देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित समारोह का भी विधायक बोरा ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि देवी अहिल्या बाई होल्कर का जीवन महिला सशक्तिकरण का आदर्श उदाहरण है, और उनका त्याग व नेतृत्व देश की प्रेरणा है। समारोह में उनके जीवन और योगदान पर विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सभासद पृथ्वी गुप्ता, डी. के. सिंह (निदेशक, प्राविधिक), अनिल वर्मा (संयुक्त निदेशक, लखनऊ मंडल), रमेश वर्मा (ट्रेनी आईएएस) और संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंतर्गत विधायक बोरा ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को टैबलेट वितरित किए। साथ ही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के अंतर्गत प्रशिक्षार्थियों को ड्रेस और प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।