
संत कबीर नगर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोविंदगंज में चल रहे समर कैंप के 14वें दिन मंगलवार को विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को सामाजिक चेतना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
दिन की शुरुआत प्रातःकालीन योग एवं व्यायाम सत्र से हुई, जिसमें बच्चों ने शारीरिक स्वास्थ्य और संतुलित जीवनशैली के महत्व को आत्मसात किया। इसके पश्चात आज के कैंप का मुख्य विषय “सामाजिक समस्याओं, कुरीतियों, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता” पर केंद्रित रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने समूह बनाकर लघु नाटक एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियाँ दीं। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने बाल विवाह, नशा मुक्ति, प्लास्टिक प्रदूषण, जल संरक्षण जैसे ज्वलंत विषयों पर प्रभावशाली संदेश दिए।
इसके अतिरिक्त छात्रों को पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक आहार के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि तली-भुनी व जंक फूड के स्थान पर हरी सब्ज़ियाँ, फल, दूध, अंकुरित अनाज और पर्याप्त जल का सेवन क्यों आवश्यक है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, “समर कैंप केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा मंच है जहाँ विद्यार्थी जीवन कौशल, सामाजिक सरोकार और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जैसे गुणों को आत्मसात करते हैं। हमें गर्व है कि हमारे छात्र इन विषयों को गंभीरता से लेकर रचनात्मक रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं।”
इस अवसर पर कैंप के नोडल इंचार्ज उमाशंकर वर्मा एवं राज कुमार ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया और उनके प्रयासों की सराहना की। समर कैंप की इस रचनात्मक श्रृंखला में बच्चों की भागीदारी और सीखने की ललक स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रही है।