
सुल्तानपुर। नगर क्षेत्र के कानूनगो आईपी सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं। किसान कांग्रेस के मध्य जोन उत्तर प्रदेश के महासचिव शरद श्रीवास्तव ने बुधवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है।
शिकायत के अनुसार अहिमाने क्षेत्र में गाटा संख्या 112 में शरद श्रीवास्तव की पत्नी सुमन श्रीवास्तव और कन्हैया लाल सोनी की पत्नी आशा सोनी की संयुक्त जमीन है। पूर्व लेखपाल ने क्षेत्र का मुआयना कर इस जमीन का दाखिल खारिज कर दिया था। कानूनगो आईपी सिंह द्वारा मोबाइल पर फोन करके कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया जा रहा है। हालांकि वह यह स्पष्ट नहीं कर रहे हैं कि किन कागजों पर हस्ताक्षर की मांग की जा रही है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि आईपी सिंह पिछले 15 वर्षों से सेटिंग-गेटिंग के जरिए नगर क्षेत्र में ही तैनात हैं। इस दौरान उन्होंने अपने और अपने परिवार के नाम पर स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर के संरक्षण में बड़ी संपत्ति अर्जित की है। यह मामला समय-समय पर सोशल मीडिया और अखबारों में उजागर होता रहा है।
श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी से कानूनगो की संपत्ति की जांच और उनका अन्य तहसील या जिले में तबादला करने की मांग की है। किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद श्रीवास्तव ने बताया कि मैंने पत्नी के नाम जमीन ली थी। इसके लिए आईपी सिंह नाम का कानूनगो जो लेखपाल भी रहा है, 15 वर्षों से इसी जनपद में जुटा हुआ है। वह लोगों को प्रताड़ित कर रहा है। परसों रात से इसने मुझे प्रताड़ित कर दिया।
फोन पर कह रहा है जमीन में यह है वह है जबकि इसका दाखिल खारिज पूर्व लेखपाल ने करके तहसीलदार ने किया था। लगभग 30 वर्ष हो गए अब यह जो है नाटक कर रहा है। पता लगा है बड़े-बड़े प्रॉपर्टी डीलरों का सहयोग है। उन्होंने बताया मैंने डीएम जो जिले के मालिक हैं उनसे मुलाकात किया है। उन्होंने कहा जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।