
रिपोर्ट: केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। खलीलाबाद-बांसी रेल परियोजना के अंतर्गत देवा पार क्षेत्र के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी अंडरपास की मांग अब साकार होने की दिशा में बढ़ती नजर आ रही है। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर नायब तहसीलदार खलीलाबाद प्रियंका तिवारी ने रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
ग्रामीणों ने 21 मई 2025 को जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा था, जिसमें गाटा संख्या 132 एवं 138 के पास अंडरपास और जल निकासी हेतु पुलिया बनाए जाने की मांग की गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में लगभग 250 से 300 बीघा कृषि भूमि है, जिसमें आने-जाने का कोई सुरक्षित और वैकल्पिक रास्ता नहीं है। यदि अंडरपास बनता है, तो न सिर्फ आवागमन सुगम होगा, बल्कि जल निकासी की समस्या का भी समाधान हो सकेगा।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार प्रियंका तिवारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान निश्चित रूप से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगली कार्यवाही के तहत रेलवे विभाग के टेक्निकल इंजीनियर को बुलाकर तकनीकी परीक्षण कराया जाएगा, ताकि उपयुक्त समाधान निकाला जा सके।
ग्रामीणों ने प्रशासन की इस सक्रियता पर संतोष व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि शीघ्र ही उनके क्षेत्र को अंडरपास की सुविधा मिल सकेगी।
इस अवसर पर गांव के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान रामछैल चौधरी, अशोक चौधरी, श्यामलाल चौधरी, जयपुर चौधरी, लालजी, दीनानाथ, रामनाथ, प्रेमचंद, धीरज, साथु शरण, विशाल, राजकुमार, और जयप्रकाश शामिल रहे।

