
नई दिल्ली। रेलवे यात्रियों को अब तत्काल टिकट बुकिंग में राहत मिलने वाली है, क्योंकि फर्जी टिकट बुकिंग और बॉट्स के जरिए हो रही धांधलियों पर लगाम कसने के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। अब IRCTC पर टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य किया जाएगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था जरूरतमंद और असली यात्रियों को कन्फर्म टिकट दिलाने में सहायक होगी।नई व्यवस्था के तहत यदि आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है, तो तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट में केवल आप ही टिकट बुक कर सकेंगे। एजेंट और बॉट्स इस समय अवधि में बुकिंग नहीं कर पाएंगे।
रेलवे ने पाया है कि बहुत से लोग ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर (बॉट्स) के जरिए टिकट बुक कर रहे हैं, जिससे आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता। इस पर नियंत्रण के लिए रेलवे ने बीते 6 महीनों में 2.4 करोड़ फर्जी अकाउंट बंद कर दिए हैं, जबकि 20 लाख अकाउंट की जांच अभी जारी है।IRCTC पर फिलहाल करीब 13 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं, जिनमें से केवल 1.2 करोड़ ही आधार से लिंक हैं। शेष लगभग 11.8 करोड़ अकाउंट की विशेष जांच की जाएगी, और जो अकाउंट संदिग्ध पाए जाएंगे, उन्हें तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा।
रेलवे की इस सख्ती के बाद फर्जी टिकट बुकिंग करने वाले एजेंटों और सॉफ्टवेयर ऑपरेटरों में हड़कंप मच गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक कर लें, अन्यथा उनका खाता 10 मिनट के भीतर ब्लॉक हो सकता है।