
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के धन्नीपुरवा गांव में 5 जून 2025 को एक ऐसा विवाह समारोह संपन्न हुआ, जिसने न केवल सामाजिक संवेदनशीलता की मिसाल कायम की, बल्कि पुलिस और यूपी एसटीएफ के मानवीय चेहरे को भी सामने लाया। यह थी उदय कुमारी की शादी, जिसे गोंडा पुलिस, यूपी एसटीएफ और यूपी राज्य महिला आयोग ने ‘घराती’ बनकर धूमधाम से संपन्न कराया। यह शादी इसलिए खास थी, क्योंकि इसके पीछे एक दर्दनाक कहानी थी, जिसे पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी और संवेदना से खुशी में बदल दिया।
दुःखद घटना ने छीनी थी परिवार की खुशियां
24-25 अप्रैल 2025 की रात, उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के धन्नीपुरवा गांव में डकैतों ने देवीदीन के घर में सेंधमारी की। बदमाशों ने उदय कुमारी की शादी के लिए रखे गए गहने, नकदी और अन्य कीमती सामान लूट लिया। जब देवीदीन के छोटे भाई शिवदीन (22) ने चोरों का पीछा किया और एक को दबोच लिया, तो बदमाशों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना ने परिवार को भावनात्मक और आर्थिक रूप से तोड़ दिया। उदय कुमारी की 5 मई को होने वाली शादी टल गई, और परिवार गहरे सदमे में डूब गया।
पुलिस और एसटीएफ की त्वरित कार्रवाई
गोंडा पुलिस और यूपी एसटीएफ ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों—बृजेश उर्फ छोटू पासी, पल्लू पासी और नानमुन्ना लोध—को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुख्य आरोपी, एक-एक लाख रुपये के इनामी बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे पासी और ज्ञानचंद्र पासी, जो कुख्यात पासी गैंग के सदस्य थे, को 19-20 मई 2025 की रात मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। सोनू पासी पर हत्या, लूट, डकैती और बलवा जैसे 48 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे।
पुलिस ने निभाया ‘घराती’ का फर्ज
इस दुखद घटना के बाद गोंडा पुलिस और यूपी एसटीएफ ने न केवल अपराधियों को सजा दिलाई, बल्कि पीड़ित परिवार के लिए एक अनूठा कदम उठाया। उदय कुमारी की शादी का पूरा खर्च पुलिस, यूपी एसटीएफ और यूपी राज्य महिला आयोग ने उठाया। 5 जून को जब दूल्हा प्रदीप कुमार बारात लेकर धन्नीपुरवा पहुंचा, तो गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, यूपी एसटीएफ के सीओ डीके शाही, यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही और अन्य अधिकारियों ने बारात का स्वागत किया। द्वार पूजा जैसे रीति-रिवाज निभाए गए, और क्षेत्राधिकारी तरबगंज व उमरी बेगमगंज थानाध्यक्ष ने उदय कुमारी को चुनरी ओढ़ाकर भावभीनी विदाई दी।
एसपी की पत्नी का विशेष योगदान
गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की पत्नी डॉ. तन्वी जायसवाल ने परिवार को 1.51 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और घरेलू सामान देकर उनकी मदद की। यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश के निर्देश पर डीके शाही और उनकी पत्नी ऋतु शाही ने शादी की पूरी जिम्मेदारी ली। इस समारोह में डीआईजी अमित पाठक, डीएम नेहा शर्मा, मंडल आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।