
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), quality = 90
बल्दीराय/सुल्तानपुर। धनपतगंज थाना क्षेत्र के हरौरा बाजार में शॉर्ट सर्किट से जूते-चप्पल की दुकान में भीषण आग लग गई देखते देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। आग से लगभग 15 लाख का नुकसान हुआ है। हरौरा बाजार में रविवार देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग ने सोनू शू पैलेस नामक जूते-चप्पल की दुकान को जलाकर राख कर दिया।
इस हादसे में दो बाइक, एक साइकिल, कपड़े, बर्तन और लाखों के जूते-चप्पल जल कर स्वाहा हो गया। आग पर काबू पाने में दमकल की दो गाड़ियों को दो घंटे से ज्यादा वक्त लग गया।
दुकान मालिक आशीष दीक्षित ने बताया कि कुल मिलाकर उन्हें करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग की लपटों के बीच पड़ोसियों की मदद से परिवार को छत के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला गया। कस्बे में घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल रहा।