
संत कबीर नगर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोविंदगंज में आयोजित समर कैंप का मंगलवार को उत्साहपूर्ण समापन हुआ। समापन दिवस पर “अभिभावकों को आमंत्रित कर समर कैंप के अनुभव साझा करना” विषय पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन योग एवं व्यायाम सत्र से हुई। इस सत्र में छात्रों ने सक्रियता से भाग लिया और स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली की महत्ता को आत्मसात किया।
समापन अवसर पर प्रधानाचार्य धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, “समर कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षण के साथ-साथ जीवन कौशल, अनुशासन और आत्मनिर्भरता का प्रशिक्षण मिला है। हमें गर्व है कि बच्चों ने पूरे कैंप में अनुशासन और उत्साह के साथ भाग लिया।”
नोडल इंचार्ज उमाशंकर वर्मा ने कहा, “यह कैंप केवल शिक्षण गतिविधियों तक सीमित नहीं था, बल्कि यह बच्चों के व्यक्तित्व विकास का भी माध्यम बना। अभिभावकों की सहभागिता से यह अनुभव और भी समृद्ध हुआ।”
इस अवसर पर अमृता, खुशबू, प्रतीक्षा, विक्टोरिया, ज्योति, अल्का, सौम्या, मंशा, बृजेश, अंकित, अबूबकास, अभिषेक व सोमनाथ आदि विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि समर कैंप ने उन्हें आत्मविश्वास, संवाद कौशल और रचनात्मकता बढ़ाने में सहायता की।
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों नरेंद्र पाल, महेश सिंह, अबुशाद, पवन कुमार, यूनुस खान एवं श्रीमती शोभा आदि ने विद्यालय प्रशासन के इस प्रयास की प्रशंसा की।
अभिभावक महेश सिंह ने कहा, “समर कैंप से हमारे बच्चों में जिम्मेदारी की भावना विकसित हुई है। ऐसे आयोजनों से बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य व्यवहारिक गुणों का भी विकास होता है।”
वहीं श्रीमती शोभा ने कहा, “विद्यालय द्वारा किया गया यह प्रयास प्रशंसनीय है। हमें बच्चों की प्रतिभा को इतने करीब से देखने का अवसर मिला।”
अंत में सभी उपस्थित अभिभावकों से लिखित फीडबैक लिया गया, जिसका अभिलेखीकरण भी किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक प्रदीप कुमार मिश्र द्वारा किया गया।