
बठिंडा। बीती रात बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित एक निजी मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में रहस्यमयी परिस्थितियों में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शुरुआती पुलिस जांच में पता चला है कि जिस कार में शव मिला है, उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी. जांच के बाद पता चला कि शव सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी (कंचन कुमारी) का था. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया, हमें सूचना मिली थी कि वहां कूड़े का ढेर लगा है, जिससे बदबू आ रही है. जब हमने जाकर देखा तो वहां एक महिला की लाश पड़ी थी. शुरुआती दौर में उसकी पहचान नहीं हो पाई.
छानबीन के बाद सामने आया कि वह लुधियाना की रहने वाली थी और उसका नाम कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर है। उसकी उम्र करीब 30 साल है. परिवार के मुताबिक वह 9 जून को प्रमोशन एजेंट बनने का बहाना बनाकर घर से निकली थी, लेकिन बाद में कोई जानकारी नहीं मिली. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
गौरतलब है कि मामले की जांच करते हुए पुलिस को एक सीसीटीवी मिला है. इसमें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहा है, जो पहले कार लेकर आता है. फिर वह किसी से बात करता है और कार पार्क करके चला जाता है. पुलिस जांच कर रही है कि वह व्यक्ति कौन है और इस मामले में उसकी क्या भूमिका है।
पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को कंट्रोल रूम से फोन आया कि कार में एक शव पड़ा है. जब वे मौके पर पहुंचे और शव को देखा तो उसकी बदबू दूर-दूर तक फैल रही थी, जिससे लगता है कि शव कई दिन पुराना है।
कैंट थाने के एसएचओ दलजीत सिंह ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि शव तीन से चार दिन पुराना है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। मृतका के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया। पुलिस पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हत्या का मामला है।
गौरतलब है कि कमल कौर भाभी के नाम से मशहूर थी. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी और कई विवादों में भी घिरी रहती थी. उसके इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 383K फॉलोअर्स हैं। दो दिन पहले उसके अकाउंट पर उसकी (कमल कौर) तस्वीर के साथ एक पोस्ट अपलोड की गई, जो सवाल खड़े करती है. इसमें उन्होंने सिर्फ इतना लिखा है कि कोई भावना नहीं, कोई भरोसा नहीं, सिर्फ शक। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कमल कौर का शव करीब दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी लुधियाना की रहने वाली थी. कंचन कुमारी सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक वीडियो के कारण चर्चा में रहती थी. कहा जा रहा है कि उसे एक साल पहले गैंगस्टरों से धमकियां भी मिली थी कि वह ऐसी हरकतें बंद कर दे नहीं तो अंजाम बुरा होगा। इसलिए अब पुलिस उस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. वहीं परिवार की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी साझा करेगी।
गौरतलब है कि कमल कौर लुधियाना शहर की रहने वाली हैं। उन्होंने कई शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया था। कमल कौर उस समय चर्चा में आई थी जब उन्होंने पिंडी वाले धुते के साथ कुछ यूट्यूब वीडियो बनाए थे। हालांकि, कई बार उनका विरोध भी हुआ क्योंकि उन पर आरोप लगा कि उनका कंटेंट परिवार के देखने लायक नहीं है. इसके चलते उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा।