
रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
झालू (बिजनौर)। नगर के प्रसिद्ध झंडा चौक स्थित शिव मंदिर परिसर में न्याय के देवता भगवान श्री शनि देव की पावन शिला की प्राण-प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार व एक दिवसीय अनुष्ठान के साथ विधिवत रूप से संपन्न हुई। इस पावन अवसर पर श्रद्धा व आस्था का अनुपम संगम देखने को मिला।


प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत शनि शिला के जलाधिवास और अन्नाधिवास से हुई। तत्पश्चात 108 पूजन सामग्रियों, गंगाजल और पंचामृत से भगवान शनि की शिला का स्नान कराकर वैदिक पूजा-अर्चना की गई। मुख्य यजमान राजीव अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी सूची अग्रवाल की देखरेख में, पंडित नितिन शर्मा द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ अनुष्ठान पूर्ण कराया गया।
पूजा-पाठ के उपरांत हवन कर भगवान शनि देव से लोक कल्याण की कामना की गई। इसके बाद शिला को विधिवत मंदिर परिसर में स्थापित कर आरती की गई और उड़द, चावल व हलवे का भोग अर्पित किया गया। अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ प्राप्त किया।
इस अवसर पर भाजपा झालू मंडल अध्यक्ष चिंकी गुप्ता, मंदिर कमेटी के संरक्षक अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष नितिन शर्मा, महामंत्री अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, अंकित शर्मा, अभिषेक अग्रवाल एड०,अवधेश, गौरव, मधुर, प्रांजल, हिमांशु, अनमोल, हितेश, विजय अग्रवाल उर्फ डैनी, निशांत गर्ग, गौरव शर्मा उर्फ रावण, लव, वंदना अग्रवाल, ज्योति गुप्ता, लवी, प्रियांशी, कृतिका, पुष्पा, छवि, पूनम, बबिता आदि मौजूद रहे।
बताते चले की युवा समाज सेवी शिवम एडवोकेट नगर के सभी धार्मिक स्थलों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।