
— के.के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। बघौली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत रसहरा में हुए विकास कार्यों का सोशल ऑडिट टीम द्वारा दो दिवसीय स्थलीय व भौतिक सत्यापन किया गया। सत्यापन के उपरांत शुक्रवार को एक खुली बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के कार्यों की खुले दिल से सराहना की।
सोशल ऑडिट टीम के बीआरपी आशुतोष मिश्रा ने पंचायत में कराए गए कार्यों की बिंदुवार जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पंचायत के सभी अभिलेख मौके पर ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक और ग्राम प्रधान द्वारा प्रस्तुत किए गए, जो पूरी तरह से संतोषजनक पाए गए।
ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से ग्राम प्रधान के कार्यों को सराहा और कहा कि हमारे प्रधान ने विकास के किसी भी कार्य में कोई कोताही नहीं बरती है। उन्होंने सदैव पंचायत के व्यापक हित में कार्य किया है और हर स्तर पर ग्राम के विकास के लिए लड़ाई लड़ी है।
खुली बैठक में मनरेगा मजदूरों ने मजदूरी दर और भुगतान में हो रही देरी की शिकायत भी दर्ज कराई। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी दर को कम बताया और समय पर भुगतान न होने की समस्या पर चिंता जताई। मजदूरों ने सोशल ऑडिट टीम से आग्रह किया कि इस मुद्दे को शासन स्तर तक पहुंचाया जाए, ताकि मजदूरी समय से मिल सके और दर में वृद्धि भी हो। उक्त बैठक में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत रसहरा के ग्रामीण, ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।