
बस्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर के सभागार में मलेरिया माह (जून) के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मच्छर जनित बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी राजेश चौबे ने बताया कि वर्षा ऋतु में मच्छरों के प्रजनन की संभावना बढ़ जाती है। घरों और आसपास के क्षेत्रों में जमा पानी मच्छरों के लिए उपयुक्त प्रजनन स्थल बन जाता है, जहाँ वे अंडे देकर लार्वा के रूप में विकसित होते हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय पर रोकथाम न की जाए तो मच्छर जनित बीमारियां घातक रूप ले सकती हैं।
इस अवसर पर उन्होंने प्रयोगशाला का निरीक्षण भी किया और लैब टेक्नीशियन को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत नाइट ब्लड सर्वे की रिपोर्ट शीघ्र जिला मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हेल्थ सुपरवाइजर, सीनियर लैब टेक्नीशियन, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक एवं मलेरिया निरीक्षक सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम में सीएचओ, आशा संगिनी, हेल्थ सुपरवाइजर, लैब टेक्नीशियन, अधीक्षक, बीसीपीएम, एआरओ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।