
•यूपीएससी की 4 साल से तैयारी कर रहा था, संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई मौत।
प्रयागराज। प्रयागराज में रहकर यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र की कमरे में लाश फंदे पर लटकी मिली। साहिल यादव 4 साल से प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलतः प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र अंतर्गत डालापुर गांव निवासी साहिल यादव कैंट थाना क्षेत्र के बली गांव में किराए के कमरे में रहता था। वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार रात को साहिल ने अपने दोस्त को वीडियो कॉल किया। लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ, तब उसने वॉट्सऐप पर लिखा- अलविदा दोस्त।
कल सुबह जब दोस्त ने मैसेज देखा, तो उसने साहिल को कॉल किया। मगर कोई जवाब नहीं मिला। वह लॉज पहुंचा, तो साहिल के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। साहिल की लाश फंदे पर लटकी हुई थी। उसने तुरंत पुलिस और साहिल के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस इसे फिलहाल आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
साहिल चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता और दो बड़े भाई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में काम करते हैं। एक भाई गांव में रहता है। साहिल के मामा और दोस्तों का कहना है कि उसके दोनों पैर ज़मीन पर टिके थे, न जीभ बाहर निकली थी, न मुंह खुला हुआ था, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। परिवार वालों का कहना है कि साहिल के पास किसी चीज की कमी नहीं थी, कल ही उसने पिता से दो हजार रुपए मांगे थे, जो उसे तुरंत भेज दिए गए थे।