
प्रयागराज। हंडिया कोतवाली क्षेत्र के सैदाबाद इलाके में शनिवार को बालू उतारते समय एक डंपर बेकाबू होकर पास से गुजर रहे टैंपो पर पलट गया। इसमें मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। टैंपो में कुल आठ लोग सवार थे। हादसा दोपहर में हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर सिरसा मोड़ के पास हाइड्रोलिक से बालू नीचे गिराते समय डंपर टेंपो पर पलट गया। घटना के बाद चीख पुकार मच गई है। जेसीबी की मदद से डंपर को उठाया गया। इसके बाद नीचे टेंपो में दबे लोगों को बाहर किया गया। इसमें तीन की मौके पर ही मौत होने की बात कही जा रही है। तीन अन्य घायल हैं, जबकि हादसे में टेंपो में सवार दो लोग बाल-बाल बच गए। टेंपो में चालक समेत कुल आठ लोग सवार थे।
हादसा सैदाबाद निवासी पवन मिश्रा के मकान निर्माण स्थल के पास हुआ। डंपर से बालू उतारते समय जमीन समतल न होने के कारण वह सड़क पर जा रही ऑटो पर पलट गया। ऑटो में करीब 5-6 लोग सवार थे।
हडिया थाना क्षेत्र के गणेशीपुर निवासी कुंवर तिवारी अपनी पत्नी नेविरता तिवारी (40) और 5 वर्षीय बेटे यश के साथ ऑटो से सिरसा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सिरसा रोड पर एक मकान के निर्माण स्थल पर बालू उतार रहे डंपर ने संतुलन खो दिया। डंपर ऑटो पर पलट गया, जिससे ऑटो में सवार 6 लोग बालू में दब गए।
हादसे में नेविरता तिवारी, यश तिवारी और गणेशीपुर निवासी राजमणि गुप्ता (75) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में जय प्रकाश बिंद, सिया राम और राजन निषाद शामिल हैं। तीनों बडौली, थाना हंडिया के रहने वाले हैं। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सूचना मिलते ही एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह, हडिया इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला और सैदाबाद चौकी इंचार्ज समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। घायल बच्चे और बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।