लखनऊ। आरडीएसओ में ‘स्वच्छता पखवाडा’-2024 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में श्री उदय बोरवणकर, महानिदेशक, आरडीएसओ ने मंगलवार को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। महानिदेशक महोदय एवं आरडीएसओ के सभी वरिष्ठ अधिकारीयों ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे बोर्ड द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भी हिस्सा लिया।
इसके अतिरिक्त जन-जन तक स्वच्छता का सन्देश पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित एक जागरूकता रैली को महानिदेशक महोदय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें मानक नगर के एनसीसी के बच्चों ने सक्रीय रूप से भाग लिया। आर.डी.एस.ओ. के सभी निदेशालयों एवं सभी फील्ड ईकाईयों में भी आर.डी.एस.ओ कर्मियों को उनके नियंत्रक अधिकारियों द्वारा स्वच्छता शपथ दिलवाई गयी।
स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत सफाई और स्वच्छता के महत्व के प्रचार-प्रसार हेतु आरडीएसओ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है । महानिदेशक महोदय ने इस अवसर पर सभी आरडीएसओ कर्मियों को अपने कार्यालय, आवास एवं परिसर में स्वच्छता बनाये रखने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर श्री एस. के. बंसल, महानिदेशक (विशेष) इंजी., श्री ए. एम. रिजवी, अपर महानिदेशक/आरडीएसओ, श्री अमर नाथ दुबे/पीसीपीओ, श्री अमित श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक/अनुसंधान एवं आरडीएसओ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पर्यवेक्षक और कर्मचारी भी उपस्थित थे।
इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक/प्रिंट मीडिया के माध्यम से आरडीएसओ की गतिविधियों और सर्वोत्तम कार्यों को उजागर किया जाएगा एवं सोशल मीडिया पोस्ट तथा संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।