
•एसोसिएशन की मजबूती पर जोर, प्रदेश सचिव का स्वागत।
बस्ती। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक बड़े वन के समीप एक रेस्टोरेंट के सभागार में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सचिव विजय पांडेय ने की। बैठक में फार्मासिस्टों की लंबित नियुक्तियों और समस्याओं पर चर्चा करते हुए एसोसिएशन की मजबूती पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर अभिषेक उपाध्याय को प्रदेश सचिव, आई.टी.सेल नियुक्त किए जाने पर उनका स्वागत पुष्पमालाओं के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट लंबे समय से कठिन दौर से गुजर रहे हैं और नियुक्ति प्रक्रिया वर्षों से लंबित है। एसोसिएशन उनके अधिकारों की प्राप्ति हेतु निरंतर संघर्ष कर रही है।
गिरजेश सेन और परमात्मा प्रसाद ने चरणबद्ध आंदोलन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि जब तक फार्मासिस्टों को उनका हक नहीं मिल जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
बैठक में रवि श्रीवास्तव, विक्रम शर्मा, फारूक अब्दुल्ला, शशांक, मोहित, कृष्ण मोहन, अजय चौधरी सहित कई फार्मासिस्ट और एसोसिएशन पदाधिकारी उपस्थित रहे।