
बस्ती: आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जनपद में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। झमाझम बारिश के बीच भी किसान डिग्री कॉलेज बस्ती में योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास पूरे जोश और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। इस अभ्यास सत्र का आयोजन पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. शिवेन्द्र मोहन पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि “स्वामी रामदेव जी नवंबर 2010 में जब यहां पधारे थे, तब से ही पतंजलि योग समिति निरंतर योग की ऊर्जा को जन-जन तक पहुंचा रही है। योग कोई व्यायाम मात्र नहीं बल्कि एक सम्पूर्ण जीवन पद्धति है। इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर हम सुखी और निरोगी जीवन पा सकते हैं।”
पूर्वाभ्यास का नेतृत्व योगाचार्य डॉ. नवीन सिंह, गरुण ध्वज पांडेय तथा संतोष तिवारी ने किया।
डॉ. नवीन सिंह, जो इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर (पूर्वी ज़ोन) के अध्यक्ष हैं, ने कहा कि “योग का अभ्यास सभी को, विशेषकर बच्चों को प्रारंभिक अवस्था से ही कराना चाहिए। इससे वे बुरी आदतों से दूर रहकर सद्मार्ग की ओर अग्रसर हो सकते हैं।”
ओम प्रकाश आर्य, जिला प्रभारी, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट यूनिट बस्ती ने बताया कि 21 जून को आयोजित मुख्य योग दिवस शिविर में सभी लोग ढीले वस्त्र पहनकर आएं, साथ ही अपनी योग मैट और पानी की बोतल लाना न भूलें। हालांकि आयोजन स्थल पर बैठने और पीने के पानी की समुचित व्यवस्था रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि स्त्री और पुरुषों के बैठने की पृथक व्यवस्था रहेगी। यह शिविर न केवल योग के प्रति जागरूकता फैला रहा है, बल्कि समाज को स्वस्थ और अनुशासित जीवन की दिशा में प्रेरित भी कर रहा है।
शिविर में उपस्थित प्रमुख लोग:
डॉ. प्रवेश कुमार, जितेन्द्र पांडेय (एडवोकेट), ज्ञान उपाध्याय, सुधीर कुमार, अमित कुमार, दुर्गेश, मुन्ना, जानू, रणजीत सिंह, नीरज कुमार (एडीओ), राज, हर्ष, आदित्य कुमार, संदीप भट्ट, सुरेंद्र शर्मा, दुर्गेश दुबे सहित बड़ी संख्या में योग प्रेमी उपस्थित रहे।